AIASL Airport Job: आ गई एयरपोर्ट में 1652 पदों पर भर्ती, इस प्रकार होगा सिलेक्शन, ऐसे करें अप्लाई

AIASL Airport Job – Recruitment 2024: अगर आप एयरपोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड में नौकरी पाने का शानदार अवसर है, AIASL की तरफ से 1652 पर एयरपोर्ट पर नई भर्ती निकाली गई है , वे लोग जो बिना परीक्षा नौकरी (Direct Recruitment) पाना चाहते हैं उनके लिए नौकरी पाने का शानदार अवसर है क्योंकि इसमें अभ्यर्थियों का सिलेक्शन डायरेक्ट वॉक इन इंटरव्यू (Walk-in-Interview) के आधार पर किया जाएगा।

एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की यह भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगी, इसके लिए अलग-अलग डेट को अलग-अलग स्थान पर इंटरव्यू होगा। जो भी उम्मीदवार Air India Airport Services Limited में जॉब करना चाहते हैं, वो AIASL की ऑफिशियल वेबसाइट aiasl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

AIASL Airport Job – 1652 पर रखने के लिए भर्ती

एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड की तरफ से 1652 पोस्ट पर भर्ती निकाली गई है, मुंबई एयरपोर्ट के लिए 1067 पोस्ट पर भर्ती निकाली गई है तो वहीं अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए 156 पोस्ट पर और डाबोलिम एयरपोर्ट के लिए 429 पोस्ट पर भर्ती निकाली गई है अगर आप एयरपोर्ट में जॉब करने के लिए इंटरेस्टेड है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Post Details & योग्यता

एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड की तरफ से सीनियर रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव, रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव और यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर, Dy. Terminal Manager / Duty Manager, Customer Service Executive, Jr. Customer Service Executive समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड की अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जिसे आप आफिशियल नोटिफिकेशन में जाकर देख सकते हैं।

Application Fees – AIASL Airport Job

एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड की तरफ से निकाली गई इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए ₹500 आवेदन फीस निर्धारित किया गया है, जो वापस नहीं किया जाएगा, आवेदन फीस का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए आप सभी मुंबई के किसी भी बैंक से के माध्यम से के ‘एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड’ नाम से डिमांड ड्राफ्ट जमा कर सकते हैं।

AIASL Airport Job 2024 – शैक्षणिक योग्यता  / आयु सीमा

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं, 12वीं डिप्लोमा आदि पास होना चाहिए, इसके अलावा रैम्प ड्राइवर पोस्ट के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इसके अलावा जो आरक्षित वर्ग (Reserved Category) से आते हैं उन्हें आयु दी जाएगी।

AIASL Airport Jobs 2024 – Salary

  • Ramp Service Executive – Rs.24,960/-
  • Utility Agent Cum Ramp Driver – Rs.21,270/-
  • Sr. Ramp Service Executive – Rs.21,270/-
  • Customer Service Executive – Rs. 27,450/-

Selection Process

AI एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड की तरफ से अलग-अलग पदों पर निकाली गई इस जॉब्स में अभ्यर्थियों का चयन हुआ वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी, पर्सनल इंटरव्यू और वर्चुअल इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्ट किया जाएगा, हालांकि अधिक जानकारी के लिए आफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

Interview Date ,

कहां पर और कब इंटरव्यू होगा, इसकी डिटेल्स आप सब ऑफिशियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Important Documents

  • 1. Application Fee, wherever applicable
  • 2. School Leaving Certificate
  • 3. 10th Std / Matriculation Mark-sheet & Passing Certificate
  • 4. 12th Std / Pre-Degree Mark-sheet and Passing Certificate
  • 5. 1st Year Graduation Mark-sheet
  • 6. 2nd Year Graduation Mark-sheet
  • 7. 3rd Year Graduation Mark-sheet
  • 8. 4th Year Graduation Mark-sheet
  • 9. Degree Certificate or Provisional Degree Certificate
  • 10. Diploma Course
  • 11. ITI Course & NCTVT Course
  • 12. MBA-(Mark Sheet of each year and Post Graduation Degree Certificate/ Provisional PG Degree Certificate )
  • 13. Caste Certificate in case of SC / ST /OBC candidates
  • 14. Discharge Certificate in case of Ex-Servicemen
  • 15. Experience Certificates (till date)
  • 16. Nationality / Domicile Certificate
  • 17. PAN Card Copy
  • 18. Aadhar Card Copy
  • 19. Income and Asset Certificate in case of EWS candidates
  • 20. Xerox copy of Driving Licence (Both front & back)
  • 21. Copy of the Passport validity 2023 onwards, if any.

How To Apply – AIASL Airport Job/ Recruitment 2024

  • एयरपोर्ट में निकाली गई इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑफलाइन भरा जाएगा और अभ्यर्थी को आवेदन फार्म में भरकर उसे इंटरव्यू डेट पर इंटरव्यू एड्रेस पर लेकर पहुंचना होगा। इसके लिए सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशल नोटिफिकेशन के अंत में किया गया है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरकर बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से ₹500 का आवेदन फीस जमा करना होगा। SC / ST और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क है।

Quick Links

Leave a Comment