AIASL Airport Recruitment 2024: अगर आप 10वीं पास है और एयरपोर्ट में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए शानदार अवसर है क्योंकि दसवीं पास के लिए AI एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड की तरफ से कोलकाता में स्थित Netaji Subhash
Chandra Bose International Airport, Kolkata में नौकरी निकाली गई है। इस एयरपोर्ट जॉब्स के लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट को हर महीने ₹24,960 सैलरी दी जाएगी। ध्यान रहे यह भर्ती फिक्स टर्म कॉन्ट्रैक्ट बेस पर निकाली गई है इसके लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन बिना परीक्षा, डायरेक्ट इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के बेस पर किया जाएगा।
एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड की तरफ से कोलकाता लोकेशन पर यह जॉब Handyman (Male) और Utility Agent cum Ramp Driver के पोस्ट पर निकाली गई है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा सैलरी और आवेदन फॉर्म भरने के तौर तरीके आगे आर्टिकल में बताए गए हैं कृपया आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
AIASL Airport Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए भर्ती
NETAJI SUBHASH
CHANDRA BOSE INTERNATIONAL AIRPORT, KOLKATA – नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोलकाता के लिए यह भर्ती निकाली गई है जिसमें यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर के लिए 30 पोस्ट और Handyman (Mela) के लिए 112 पोस्ट पर भर्ती निकाली गई है।
AIASL Airport Recruitment 2024 , आवश्यक योग्यता और आयु सीमा
- Handyman के लिए आवेदन करने की योग्यता 10वीं पास रखी गई है इसके अलावा अंग्रेजी भाषा पढ़ने और समझने में सक्षम होना चाहिए। स्थानीय और हिंदी भाषाओं का ज्ञान, यानी समझने और बोलने की क्षमता वांछनीय है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 28 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी गई है।
- Utility Agent Cum Ramp Driver ( चालक ) के लिए आवेदन करने की योग्यता 10वीं पास रखी गई है , ट्रेड टेस्ट के लिए उपस्थित होने के समय मूल वैध HMV ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 28 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए.
AIASL Airport Recruitment 2024 : Salary
AI Airport Service Limited हैंडीमैन के पोस्ट पर सिलेक्टेड कैंडिडेट को हर महीने Rs.22,530/ सैलरी दी जाएगी इसके अलावा Utility Agent Cum Ramp Driver के पोस्ट पर सिलेक्टेड कैंडिडेट को हर महीने Rs.24,960/- सैलरी दी जाएगी।
AIASL Airport Recruitment 2024 – अप्लाई कैसे करें?
एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड की तरफ से एयरपोर्ट में निकाली गई इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, इसके लिए अप्लाई करने का प्रोसेस ऑफलाइन रखा गया है एप्लीकेशन फॉर्म इंटरव्यू एड्रेस पर भरकर जमा करना होगा, एप्लीकेशन फॉर्म आफिशियल नोटिफिकेशन के लास्ट पेज में अटैच किया गया है।
Applicants meeting with the eligibility criteria mentioned in this advertisement, as on 01stOctober,
2024, advised to fill up the Application Format through online Google format as per the link given
below, latest by 31st October, 2024.
कृपया ध्यान दें, पात्र और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आगे के चयन/साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। ऐसे पात्र उम्मीदवारों को आगे के चयन/साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के लिए तिथि, समय और स्थान अधिसूचित किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए विज्ञापन में दिए गए आवेदन प्रारूप के अनुसार विधिवत भरा हुआ आवेदन प्रारूप साथ लाना होगा।
अधिक जानकारी के लिए कृपया आफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें।
Quick Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |