DA Hike: गुड न्यूज! सरकारी कर्मचारियों का DA 50 से बढ़कर हुआ 53 प्रतिशत, जाने कब से मिलेगा फायदा

DA Hike: केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर कर्मचारी के लिए महंगाई भत्ता की दरें बढ़ाई जाती हैं, इसी क्रम में बिहार सरकार के द्वारा कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की नई दर को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया, कैबिनेट सचिवालय ने कहा कि इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों के दिए 50 से बढ़कर 53% हो जाएगा।

इस बढ़ोतरी के बाद बिहार के लाखों रेगुलर कर्मचारी और पेंशन भोगियों को शानदार वित्तीय सहायता मिलेगी। यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी।

नई योजना को मिली मंजूरी!

कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री गृह स्थल क्रय सहायता योजना 2024 की मंजूरी दी गई है। इस योजना के अंतर्गत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग प्रत्येक भूमिहीन परिवार को तीन दशमलव भूमि की खरीद के लिए ₹100000 की फाइनेंशियल सहायता प्रदान की जाएगी।  यह एक मुश्त फाइनेंशियल सहायता राशि भूमि परिवारों को अपनी राज्य में भूमि खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी।

Leave a Comment