DRDO Jobs – Apprentice Recruitment 2024: अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप सभी के लिए शानदार अवसर है, डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में अपना करियर बनाने का, क्योंकि DRDO की तरफ से अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 के आफिशियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है, नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 200 पदों पर अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म आफिशियल वेबसाइट https://drdo.gov.in पर भर सकते हैं।
DRDO Apprentice Recruitment Official Notification – के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म 24 सितंबर 2024 से भरा जा रहा है एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिन तक रहेगी। आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें, आगे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया गया है।
DRDO Apprentice Recruitment 2024 – क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता?
डीआरडीओ की तरफ से अप्रेंटिस की रिक्वायरमेंट ग्रेजुएट डिप्लोमा और आईटीआई ट्रेड के लिए निकली गई है जिसकी योग्यता नीचे दी गई है।
- ग्रैजुएट अप्रेंटिस के लिए शैक्षणिक की योग्यता, B.E/B.Tech in
[ECE, EEE, CSE, Mechanical,
Chemical ] की डिग्री होनी चाहिए। - Trade/ ITI अप्रेंटिस के लिए शैक्षणिक योग्यता, संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए –
- Fitter, Welder, Turner, Machinist, Mechanic-Diesel, Electronics-Mechanic,
Electrician, and COPA(Computer Operator and Programming Assistant)
- Fitter, Welder, Turner, Machinist, Mechanic-Diesel, Electronics-Mechanic,
- Technician अप्रेंटिस (Diploma) के लिए शैक्षणिक योग्यता, [ECE, EEE, CSE, Mechanical, Chemical ] में डिप्लोमा होना चाहिए।

DRDO Apprentice Recruitment 2024 – कितनी चाहिए आयु सीमा?
Candidate should not be less than 18 years of age as on 01st-August-2024. ( अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए )
Selection Procedure
Selection will be made on the basis of Academic Merit / Interview as required, subject to satisfactory verification of the documents.
- पहले चरण में एकेडमिक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
- उसके बाद इंटरव्यू, और डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन होगा।
How To Apply – DRDO Apprentice Recruitment 2024
डीआरडीओ की तरफ से अप्रेंटिस के 200 पोस्ट पर निकाली गई भर्ती में आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है।
- Technician डिप्लोमा अप्रेंटिस और ग्रैजुएट अप्रेंटिस के अभ्यर्थी NATS Portal 2.0 – https://nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
- आईटीआई ट्रेड मैं आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अप्रेंटिस इंडिया पोर्टल https://apprenticeshipindia.org पर लॉगिन करें। अब आगे अप्रेंटिसशिप अपॉर्चुनिटी पर क्लिक करें, अब सर्च बार में ‘RESEARCH CENTRE IMARAT’,(Establishment ID: E05203600040) लिखकर सर्च करें और उसके बाद Click Apply बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म भरे।
इस प्रकार आसानी से आप डीआरडीओ अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अप्लाई करने की डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड की गई है।
Quick Links
Apply Online For Diploma/ Graduate Apprentice 2024 | Click Here |
Apply For ITI Trade | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |