Aayushman Card Latest Update: सरकार के द्वारा लोगों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं इसी क्रम में सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-jay) और राज्यों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित की जा रही है जिसके माध्यम से लोगों के आयुष्मान कार्ड जारी किए जाते हैं। आयुष्मान कार्ड धारकों को सरकार के द्वारा ₹500000 तक का फ्री इलाज (Helth Insurance) की सुविधा प्रदान की जाती है हालांकि कई लोग गरीब हैं परंतु उनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है ऐसी स्थिति में उन्हें इलाज के लिए काफी परेशान होना पड़ता है, और अगर इलाज हो भी जाता है तो बिल चुकाते चुकाते उन्हें कर्ज में जाना पड़ जाता है। जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड (Aayusham Card ) नहीं है उन लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया है।
यूपी में बिना आयुष्मान कार्ड के भी प्राइवेट अस्पताल में होगा ,फ्री इलाज
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उन सभी लोगों को इलाज के लिए पैसे दिए जाएंगे, जो गरीब हैं और जिनके पास अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ है सरकार के द्वारा ऐसे लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाने की बात कही गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने जनता के दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने पहुंचे लोगों को भरोसा दिया कि वह चिंता ना करें अच्छे से अस्पताल में इलाज कराएं , इस इलाज में जो भी धनराशि खर्च होगी, उसकी व्यवस्था सरकार करेगी। इसके अलावा उन्होंने ऑफिसर्स को निर्देश दिया कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड (Aayushman Card) नहीं है उन्हें उपचार के लिए आर्थिक सहायता (Financial Help ) की आवश्यकता है उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करा कर शासन को उपलब्ध कराया जाए।
क्या होता हैं आयुष्मान कार्ड? आसान शब्दों में
आयुष्मान कार्ड भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाता है यह एक हेल्थ इंश्योरेंस (Helth Insurance) कार्ड होता है, इस कार्ड के माध्यम से लोगों को ₹500000 तक का फ्री इलाज उपलब्ध कराया जाता है। आयुष्मान भारत योजना जिसे अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से जानते हैं इस योजना के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। आयुष्मान कार्ड देश भर के आर्थिक रूप से गरीब, असहाय, पीड़ित परिवारों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए जारी किया जाता है। अगर आप दिहाड़ी मजदूरी जैसे कार्य को करते हैं तो आप भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
कैसे बनाएं आयुष्मान कार्ड?
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बनाए जा सकता है ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के ऑफिशियल बेनिफिशियरी यानी लाभार्थी पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाकर बना सकते हैं इसके अलावा ऑफलाइन आयुष्मान कार्ड नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बनावा सकते।