PMjay – Aayushman Card: सरकार के द्वारा देश के लोगों को मुफ्त में इलाज देने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का संचालन कई सालों से किया जा रहा है इस योजना को पहले प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जाना जाता था। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत देश के करोड़ों लोगों को फ्री में इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है इसके लिए सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किया जाता है इस आयुष्मान कार्ड के जरिए लाभार्थी परिवार को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज भी प्रदान कराया जाता है। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों को भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराई जाएगी।
अब इन लोगों का भी बिना परेशानी के बनेगा आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत योजना अर्थात प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों का अब आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा, इस स्कीम के जरिए गरीब अमीर और वरिष्ठ सभी को इसका लाभ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 19 अक्टूबर अन्य मंगलवार को स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत की जाएगी, इसके बाद अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी स्वास्थ्य बीमा और आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल पाएगा।
PM Jay – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसे आमतौर पर पहले आयुष्मान भारत योजना के नाम से जाना जाता था उसके तहत देश के समस्त आयुष्मान कार्ड धारकों को ₹500000 तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाता है। इसका लाभ देने के लिए व्यक्ति का नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना बेनिफिशियरी लिस्ट में मौजूद होना जरूरी है। आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने और बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की तरफ से बेनिफिशियरी पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ को भी लॉन्च किया गया है जहां पर आप आयुष्मान कार्ड से जुड़ी समस्त सुविधाओ का लाभ उठा सकते हैं।
लगभग 6 करोड लोगों को मिलेगा
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का अब आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा जानकारी के अनुसार लगभग 4.50 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक 70 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिक चाहे वह गरीब हो चाहे वह अमीर हो आयुष्मान कार्ड बनवाने की पात्र माने जाएंगे। हालांकि योजना 29 अक्टूबर से लागू होगी।