Ration Card धारकों को 31 दिसंबर तक पूरी करनी होगी eKYC, आसान है प्रोसेस

Ration eKyc 2024: अगर आप एक राशन कार्ड धारक है और सरकार के द्वारा चलाई जा रही राशन स्कीम के माध्यम से राशन अर्थात खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं, तो आप सभी के लिए यह एक जरूरी जानकारी है। देश भर के समस्त राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार की तरफ से राशन कार्ड eKyc करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और आप ई केवाईसी की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 तक कंप्लीट नहीं करते हैं तो आप को राशन प्राप्त करने में बाधा आ सकती है।

सरकार के द्वारा राशन कार्ड को लेकर ई केवाईसी जैसे नए नियम को लाया गया है, eKyc इसलिए जरूरी है कि कई लोग उपलब्ध नहीं है अर्थात कई परिवारों के राशन कार्ड के सदस्य की मृत्यु हो चुकी है, परंतु उनके नाम से भी लोग राशन प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि ऐसे लोगों को राशन न देकर के उन लोगों को राशन दिया जा सके जो इसके पात्र हैं।

राशन eKyc करने के 2 तरीके

राशन कार्ड धारक को ई केवाईसी करने के लिए 31 दिसंबर तक मौका दिया गया है। राशन कार्ड धारक दो आसान तरीके से ई केवाईसी की प्रक्रिया कंप्लीट कर सकते हैं जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया शामिल है। हालांकि कई राज्यों में eKyc करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल निर्मित किया गया है, जिसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ई केवाईसी कंप्लीट किया जा सकता है। लेकिन कई राज्यों में राशन कार्ड केवाईसी करने के लिए कोटेदार अर्थात नजदीकी राशन दुकान पर जाकर ई केवाईसी पूरी की जा सकती है।

इस आसान तरीके से करें राशन कार्ड केवाईसी!

अगर आप बिना परेशानी राशन कार्ड ई केवाईसी (Ration Card eKyc) कंप्लीट करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई आसान स्टेप्स को अपना सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी राशन दुकान / खाद्य आपूर्ति केंद्र पर जाएं।
  • दुकान पर अपने आधार कार्ड को अवश्य लेकर जाएं।
  • अगर आप परिवार के सभी सदस्यों का केवाईसी करवाना चाहते हैं तो आप सभी सदस्यों को लेकर जाएं।
  • राशन दुकान पर आधार केवाईसी करने के लिए बोले।
  • आधार कार्ड और अन्य संबंधी डॉक्यूमेंट राशन दुकान पर दें और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के माध्यम से राशन कार्ड eKyc कंप्लीट करें।

आपके राशन कार्ड में किस-किस सदस्य की eKyc कंपलीट हुई है और किसकी नहीं हुई है इन सब की डिटेल्स के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण (NFSA) के ऑफिशियल मोबाइल ऐप Mera Ration 2.0 को डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment