Rojgar Mela: आज के समय में बेरोजगारी के बढ़ने के कारण सरकारी नौकरी मिलना काफी कठिन हो चुका है क्योंकि कंपटीशन भी बढ़ रहा है कई सारी युवा अलग-अलग कंपनियों में नौकरी की तलाश कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इन सभी युवाओं के लिए प्राइवेट कंपनियों में नौकरी देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन समय-समय किया जा रहा है। यह रोजगार मेला अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय पर आयोजित किया जाता है।
यह रोजगार मेला दिल्ली एनसीआर (NCR) के पास लगाया जाएगा रोजगार मेला का आयोजन 16 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा। इस रोजगार मेले में आठवीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। अगर आप इस रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
16 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला!
बेरोजगार युवाओं के लिए यह रोजगार मेला 16 नवंबर को जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से आयोजित किया जाएगा, रोजगार मेला सुबह 9:00 से लगेगा रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थी राजकीय आईटीआई ऊंचा अमीरपुर एनटीपीसी दादरी में शामिल हो सकते हैं।
20 से अधिक कंपनियों में मिलेगा जॉब!
16 नवंबर को आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में लगभग 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों प्रतिभाग करेंगी, कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर अलग-अलग पोस्ट के लिए सिलेक्ट किया जाएगा।
होनी चाहिए ये योग्यताएं?
इस रोजगार मेले में वह सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच है और जिन्होंने 8वीं, 10वीं , 12वीं , आईटीआई, डिप्लोमा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट जैसे कोर्सेज को कंप्लीट किया है। इस रोजगार मेले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यूपी रोजगार संगम पोर्टल पर जाएं।
Rojgar Mela: जरुरी डाक्यूमेंट्स
अगर आप रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं तो आप सभी अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट को अवश्य इकट्ठा कर ले रोजगार मेला में शामिल होने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड को अवश्य लेकर जाएं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण करें।