Rojgar Mela: अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आप सभी के लिए शानदार अवसर है रोजगार मेला में शामिल होकर नौकरी पाने का, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मिशन रोजगार स्कीम के तहत समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में 2 अक्टूबर 2024 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला में रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है।
प्रयागराज का यह रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में लगाया जाएगा, रोजगार मेला का स्थान प्रयागराज के अंदावां स्थित आशीर्वाद पैलेस परिसर है। सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेला प्रारंभ हो जाएगा जहां पर बेरोजगार युवा अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड , शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, रिज्यूम आदि के साथ रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।
इन्हें मिलेगा रोजगार!
रोजगार मेला में अभ्यर्थियों का चयन कंपनी के द्वारा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और अभ्यर्थियों को सैलरी उनकी योग्यता के आधार पर दी जाएगी इस रोजगार मेले में हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट /आईटीआई/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन और पॉलिटेक्निक जैसे कोर्स करने वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
600 पदों पर होगा अभ्यर्थियों का चयन
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में लगभग 600 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, चयन के लिए नेशनल और मेंटल नेशनल कंपनियों प्रतिभाग करेंगी। इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की कंपनियां भी प्रतिभाग करेंगे।
रोजगार संगम पोर्टल पर करें अपना पंजीकरण
ऐसे युवा जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं उन सभी को अपना पंजीकरण उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल पर करना होगा रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण करना काफी आसान है अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपनी आवश्यक जानकारी को दर्ज कर प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं।
इस रोजगार मेले से जुड़ी समस्त जानकारी के बारे में अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के रोजगार संगम पोर्टल पर जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।