RRC (Western Railway) Apprentice Recruitment 2024: रेलवे में निकली 5066 पदों पर नई भर्ती , 10वीं पास करें अप्लाई

RRC (Western Railway) Apprentice Recruitment 2024: अगर आप रेलवे में जॉब पाना चाहते हैं तो 10वीं पास ( 10th Pass Railway Jobs ) अभ्यर्थियों के लिए शानदार अवसर है , रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ( RRC ) वेस्टर्न रेलवे की तरफ से 5066 पदों पर अप्रेंटिस की बंपर भर्ती निकाली गई है। अगर आप पश्चिम रेलवे (मुंबई) में अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं तो इसके लिए  23 सितंबर 2024 से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं ध्यान रहे आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 है। आवेदन फॉर्म रेलवे रिक्रूटमेंट सेल पश्चिम रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर भर सकते हैं।

RRC WR Mumbai Apprentice Recruitment 2024 से संबंधित आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification) , आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानकारी आगे आर्टिकल में दी गई है। आप सभी अभ्यर्थी आर्टिकल को कृपया ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े।

RRC (Western Railway) Apprentice Recruitment 2024 : Official Notification

Railway Recruitment Cell की तरफ से पश्चिम रेलवे में अप्रेंटिस के 5066 पदों पर भर्ती निकाली गई है, इसमें अभ्यर्थियों का सिलेक्शन मेरिट के बेस पर किया जाएगा, सिलेक्टेड कैंडिडेट को 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप का मौका मिलेगा।

RRC (Western Railway) Apprentice Recruitment 2024 : शैक्षणिक योग्यता

  • रेलवे अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से 50% मार्क्स के साथ 10वीं (10th Class) पास होना चाहिए।
  • इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Western Railway Apprentice Recruitment 2024 : आयु सीमा

  • आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र में छूट दी गई है।

Stipend

Selected Candidates engaged as Apprentices will under go Apprenticeship training for a period of 1 year and will be paid a Stipend during the training at the prescribed rate as per extant rules governed
by the concerned State Governments.

Traing Period

According to official notification, The selected Applicants are required to undergo apprenticeship training for a period of 01 Year .

सिलेक्शन प्रोसेस

आरआरबी अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन मेरिट के बेस पर किया जाएगा, अभ्यर्थियों की मेरिट दसवीं कक्षा के मार्क्स और आईटीआई के मार्क्स के आधार पर तैयार किया जाएगा।

Important Documents

You you must have important documents to apply online for RRC Western Railway Apprentice Recruitment 2024.

  • Aadhaar Card
  • 10th Class Marksheet
  • ITI Certificate ,National Trade Certificate issued by NCVT or Provisional National Trade Certificate issued by
    NCVT /SCVT.
  • Email , Mobile Number
  • Caste Certificate
  • Passport Size Photo/ Applicant Signature

RRC (Western Railway) Apprentice Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई?

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल , पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस वेकेंसी 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी आफिशियल वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर जाएं। वेबसाइट पर जाने के बाद Click Here To Ragister पर क्लिक करें। अब अपनी आवश्यक जानकारी को फील करके रजिस्ट्रेशन करें, उसके बाद पुनः लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरे। रजिस्ट्रेशन करने और Login करने की डायरेक्ट लिंक अभ्यर्थी की सुविधा के लिए नीचे अटैच कर दी गई है।

Quick Links

Leave a Comment