UP Nibandhan Mitra Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर नई भर्ती निकाली गई है। इस नई भर्ती अभियान के तहत यूपी में निबंधन मित्र की भर्ती होगी। निबंधन मित्र का कार्य रजिस्ट्री व प्रॉपर्टी संबंधी डॉक्यूमेंट तैयार करने का रहेगा। इस कार्य के लिए निबंधन मित्र को सरकार के द्वारा प्रशिक्षण अन्य ट्रेनिंग दी जाएगी ट्रेनिंग के बाद, उन्हें इस कार्य का सर्टिफिकेट /लाइसेंस भी मुहैया कराया जाएगा।
सरकार के द्वारा जारी की गई अप निबंधन मित्र भर्ती के बारे में आगे जानकारी दी गई है जिसमें यूपी निबंधन मित्र को कितने रुपए सैलरी दी जाएगी? यूपी निबंधन मित्र बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? इस सब को आसान शब्दों में समझ सकते हैं।
निबंधन लगभग 20 हजार पदों पर होगी भर्ती?
उत्तर प्रदेश में निबंध मित्र के पोस्ट पर लगभग 20000 पदों पर पदों पर भर्ती होगी, जिससे लगभग 20000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। निबंधन मित्र की इस भर्ती में महिलाओं को भी अवसर प्रदान किया जाएगा।
निबंधन मित्र के कार्य
उत्तर प्रदेश में निबंधन मित्र का कार्य रजिस्ट्री व प्रॉपर्टी संबंधी डॉक्यूमेंट तैयार करना होगा। अभी उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्री की Deed यानी कानूनी डॉक्युमेंट्स तैयार करने के लिए तीन विकल्प है जिसमें आवेदक स्वयं स्टांप डीड यानी डॉक्यूमेंट तैयार करें, किसी अधिवक्ता यानी वकील के माध्यम से डॉक्यूमेंट तैयार करें या फिर किसी Deed लेखक के द्वारा रजिस्ट्री का डॉक्यूमेंट तैयार करें। हालांकि अब एक चौथ विकल्प निबंधन मित्र का होगा।
UP Nibandhan Mitra Recruitment 2024: निबंधन मित्र बनने की पात्रता
उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निबंध मित्र की भर्ती होगी , जिसके लिए एक विस्तृत विज्ञापन और जानकारी जारी की जाएगी, हालांकि योग्यता संबंधित कुछ जानकारी सामने आई है जिसमें –
- निबंधन मित्र बनने की के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन होगी।
- इसके अलावा आवेदक के पास किसी भी प्रकार का आपराधिक मुकदमा दायर न हो।
- इस भर्ती से जुड़ी आयु संबंधी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
निबंधन मित्र को मिलेगा लाइसेंस!
उत्तर प्रदेश में निबंधन मित्र को सरकार के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवार को निबंधन मित्र का लाइसेंस प्रदान किया जाएगा, लाइसेंस में एक यूनिक नंबर होगा।
यूपी निबंधन मित्र भर्ती 2024: कितनी मिलेगी सैलरी?
उत्तर प्रदेश निबंधन मित्र को सरकार के द्वारा एक लिखित कानूनी डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए रजिस्ट्री वैल्यू का एक प्रतिशत दिया जाएगा या ₹2000 (जो भी कम हो) फीस के रूप में दिए जाएंगे। प्रत्येक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ₹50 फीस का प्रस्ताव है।
UP Nibandhan Mitra Recruitment 2024: कहां से और कैसे करें आवेदन?
उत्तर प्रदेश निबंधन मित्र भर्ती में आवेदन करने से संबंधित एक विस्तृत जानकारी यानी नोटिस या विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसके बाद विज्ञापन के अनुसार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, उम्मीदवारों को चयन करने की प्रक्रिया और अन्य जानकारी प्राप्त होगी। अभी इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कोई ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।