Rojgar Mela: अगर आप प्राइवेट कंपनियों में रोजगार पाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए शानदार अवसर है रोजगार मेला में शामिल होने का, उत्तराखंड के देहरादून में 5 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है, अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं रोजगार मेला में तकरीबन 1000 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। ऐसा रोजगार मेला में लगभग 40 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।
ये कंपनियां करेंगी प्रतिभाग
उत्तराखंड में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को कई क्षेत्रों में रोजगार दिया जाएगा। जिसमें फार्मा, मैन्यु फेक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, सिक्योरिटी, हेल्थ, सर्विस, सेल्स, मार्केटिंग शामिल है।
Selection Process | Salary
इस रोजगार मेला में अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा डायरेक्ट इंटरव्यू के बेस पर किया जाएगा। इसमें अभ्यर्थियों को सैलरी उनकी योग्यता के आधार पर दी जाएगी, जिसमें ₹10000 से लेकर ₹75000 महीने की सैलरी मिल सकती है।
किसे मिलेगा रोजगार?
अगर आप 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन पास है तो आप सभी उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं आठवीं पास भी इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेला में शामिल होने के साथ-साथ अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट को अवश्य लेकर जाएं।
कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
उत्तराखंड देहरादून रोजगार मेला में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण करना होगा, पंजीकरण की प्रक्रिया रोजगार मेला के दौरान किया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थी उससे पहले उत्तराखंड देहरादून जिला सेवायोजन कार्यालय पर भी जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। दूसरे जिले के अभ्यर्थी रोजगार मेला के दिन अपना पंजीकरण ऑफलाइन तरीके से मेले में शामिल होकर कर सकते हैं।
रोजगार मेले में कितने बजे पहुचना है
9 बजे तक